नई दिल्ली: क्या यूपी में सिर्फ नेता बदले हैं हालात नहीं ? क्या योगीराज में यूपी नहीं बदल रहा है ? क्या यूपी में अपराधियों को सीएम योगी से डर नहीं लगता ? आज स्पेशल रिपोर्ट में हम आपको यूपी में सोती पुलिस और बढ़ते अपराध का सच दिखाएंगे.
उससे पहले देखिए मह़ज़ 72 घंटे में रेप और मर्डर की वारदात से यूपी किस कदर दहल उठा है. तीन दिन पहले यूपी के सीतापुर में बेखौफ अपराधियों ने दाल व्यापारी को घर के सामने मार डाला है. उनकी पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतार दिया. ट्रिपल मर्डर की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है. लेकिन सीतापुर की पुलिस घोड़ा बेचकर सो रही है.
सीतापुर में हमारे संवाददाता रात ढाई बजे कोतवाली महोली पहुंचे तो शिकायत सुनने वाले वर्दी में ही सोते दिखे.इसी कमरे में फर्श पर वो आरोपी भी सो रहे थे जिन्हें पुलिसवाले किसी जुर्म में पकड़कर थाने में लाए थे इसके बाद हम महोली कोतवाली के रिसेप्शन पर पहुंचे है. वहां भी कॉन्स्टेबल वर्दी में सो रहे थे. इन्हें जगाने के बाद हम आगे बढ़े तो थाना परिसर में बस खाट, मच्छरदानी और सोते पुलिसवाले दिख रहे थे.
महोली कोतवाली का रियलिटी चेक करने के बाद हम इमलिया सुल्तानपुर थाना पहुंचे. यहां भी रिसेप्शन पर ही पुलिसवाले सोते मिले.यहां से आगे हम थाने के अंदर पहुंचे तो कुछ पुलिसवाले मच्छरदानी तानकर सो रहे थे. पहले तो कैमरे की लाइट से इन्हें चिढ़ हई.लेकिन चोरी पकड़ी गई तो जनाब के सुर बदल गए.
आखिर में हम सिविल लाइन कोतवाली में रियलिटी चेक करने पहुंचे हैं. जहां से कुछ ही दूरी पर तीन दिन पहले दाल व्यापारी के पूरे परिवार की हत्या कर दी गई. एक थाने से दूसरे थाने और एक चौकी से दूसरी चौकी के बीच हमें कहीं यूपी पुलिस की डायल 100 की गाड़ी नहीं मिली है.