Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात: हिंदी की किताब में भगवान ईसा मसीह को बताया हैवान, ईसाइयों ने दी आंदोलन की चेतावनी

गुजरात: हिंदी की किताब में भगवान ईसा मसीह को बताया हैवान, ईसाइयों ने दी आंदोलन की चेतावनी

गुजरात बोर्ड की हिन्दी की किताब विवादों में फंस गई है. 9वीं कक्षा की हिन्दी सब्जेक्ट की किताब मे भगवान इशू को हेवान लिखने के कारण ईसाई समुदाय नाराज हो गया है

Advertisement
  • June 9, 2017 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गांधीनगर: गुजरात बोर्ड की हिन्दी की किताब विवादों में फंस गई है. 9वीं कक्षा की हिन्दी सब्जेक्ट की किताब मे भगवान इशू को हेवान लिखने के कारण ईसाई समुदाय नाराज हो गया है. ईसाई समुदाय इशू के खिलाफ इस्तेमाल शब्द हटाये न जाने पर आंदोलन की धमकी दी है.
 
दरअसल गुजरात स्टेट स्कूल टेक्स्टबुक बोर्ड (GSSTB) की ओर से प्रकाशित 9वीं क्लास की हिंदी किताबों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.किताब में ईसा मसीह के नाम के साथ ‘हैवान’ विशेषण का इस्तेमाल किया गया है.
 
 
इस गलती पर ईसाई समुदाय का कहना है कि उन्होंने एक माह पहले ही इस पर सरकार का ध्यान आकर्षित कराया था. बाज़ार मे यह किताब आने के बाद गुजरात के ईसाई समाज मे काफ़ी नाराज़गी दिखाई दे रही है ईसाई समाज ने आज सरकारी किताब को लेकर भारी प्रदर्शन किया है. 
 
 
इस मामले में शिक्षा नियामक गुजरात अनिल त्रिवेदी ने कहा कि ईसाई समाज की नाराज़गी को देखते हुए सरकार ने इस मामले से अपनी जान बचाने की कोशिश शुरू कर दी है सरकार का यह कहना है की यह पूरा मामला शिक्षा विभाग के पास जाएगा और यह सरकार की नैतिक ज़िम्मेदारी होने के कारण शिक्षा विभाग इस पर सरकार की मंज़ूरी के बाद करवाई करेगा.

 

Tags

Advertisement