Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मंदसौर में शांति बहाली के लिए शनिवार को सीएम शिवराज रखेंगे उपवास

मंदसौर में शांति बहाली के लिए शनिवार को सीएम शिवराज रखेंगे उपवास

मंदसौर में किसान आंदोलन की आग लगातार बढ़ती जा रही है. किसानों की समस्या के समाधान के लिए शिवराज सिंह ने पहल की है. मंदसौर में बढ़ रही अशांति और हिंसा को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शांति बहाली के लिए उपवास करने का निर्णय लिया है.

Advertisement
  • June 9, 2017 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मंदसौर : मंदसौर में किसान आंदोलन की आग लगातार बढ़ती जा रही है. किसानों की समस्या के समाधान के लिए शिवराज सिंह ने पहल की है. मंदसौर में बढ़ रही अशांति और हिंसा को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शांति बहाली के लिए उपवास करने का निर्णय लिया है.  
 
उन्होंने कहा कि कल वो शांति बहाली के लिए दशहरा मैदान में  11 बजे से बजे उपवास पर बैठेंगे.  साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों से बातचीत के सारे रास्ते खुले हैं, लोग आ सकते हैं और मुझसे चर्चा कर सकते हैं.
 
उन्होंने ये भी कहा कि अराजकताओं और नकारात्मक तत्वों से सख्ती से निपटेंगे और कानून-व्यवस्था की स्थापना करना हमारी प्राथमिकता है. कुछ लोगों ने युवाओँ के हाथों में पत्थर दे दिया. 
 
बता दें कि राज्य में किसान आंदोलन उग्र रूप लेता जा रहा है. यही वजह है कि एमपी में हिंसा रोकने के लिए 13 कंपनियां तैनात की गई हैं. 

Tags

Advertisement