मुंबई: लोकल ट्रेनों से होने वाली घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले दो दिनों में मुंबई और उसके आसपास लोकल ट्रेनों की चपेट में आने से 23 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 17 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं.
बुधवार को जहां लोकल ट्रेनों से जुड़े हादसों में 10 लोगों की जान चली गई और 10 लोग घायल हुए वही गुरुवार को मरने वालो का आंकड़ा बढ़ कर 13 हो गया जबकि 7 लोग ज़ख़्मी हुए. बुधवार को 10 शवों में से सिर्फ एक की ही शिनाख्त हो पायी है जबकि गुरुवार को 13 में से 7 की शिनाख्त हुई है, 6 शवों को क्लेम करने कोई नहीं पंहुचा है.. बता दें कि आंकड़े मुंबई गवर्नमेंट रेलवे पुलिस ने जारी किए.
रेलवे लगातार दावे करती है की मुंबई लोकल में यात्रा को पहले से ज़्यादा सुरक्षित किया गया है. स्टेशनों पर ज़ख़्मी हुए लोगों के लिए उपचार के ज़रूरी इंतज़ाम किये गए है, लोगों को कभी सख्ती से या फिर जागरूक करने के लिए सलाह दिए जा रहे हैं.
घटनाओं को कम करने के लिए एस्कलेटर का निर्माण भी किया जा रहा है. लेकिन रेलवे के ये इंतजाम मुंबई लोकल की वजह से होने वाली मौतों को कम करने में फिलहाल नाकाम साबित हुआ है. एक आंकड़े के मुताबिक हर साल मुंबई में 3600 से 4000 लोगो की मौत केवल लोकल ट्रेनों से संबंधित अलग-अलग हादसों में होती है.