Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MNS ने की दादर कबूतर खाने को बंद कराने की मांग

MNS ने की दादर कबूतर खाने को बंद कराने की मांग

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने मुंबई के दादर इलाके में मौजूद दादर कबूतर खाना को बंद कराने की मांग की है. जिसके लिए मनसे की ओर से बीएमसी को चिठ्ठी भी लिखी गई है.

Advertisement
  • June 9, 2017 7:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने मुंबई के दादर इलाके में मौजूद दादर कबूतर खाना को बंद कराने की मांग की है. जिसके लिए मनसे की ओर से बीएमसी को चिठ्ठी भी लिखी गई है.
 
दरअसल, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नगर सेवक संदीप पांडे ने बी एम सी के कमिशनर  अजय मेहता को पत्र लिख कर कबूतर खाना बंद करने की मांग किया है. दादर कबूतर खाने को बंद करवाने के पीछे उन्होंने सबसे बड़ा कारण इससे फैलने वाली बीमारी को बताया है.
 
संदीप का कहना है की दादर इलाके के लोगो की काफी शिकायतें हमें मिल रही है. उनका कहना है कि कबूतर खाना की वजह लोगो को अलग-अलग तरह के बीमारियां फैल रही हैं और लोग बीमार हो रहे हैं इसीलिए कबूतर खाना को बंद कर दिया जाए. बता दें कि मुंबई के दादर में मौजूद ये कबूतर खाना काफी पुराना है. जहां सैकड़ों की संख्या में कबूतर रहते हैं.

Tags

Advertisement