Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • डीआरआई विभाग ने जब्त किया 20 किलो सोना, जांच शुरू

डीआरआई विभाग ने जब्त किया 20 किलो सोना, जांच शुरू

सोने की तस्करी करने के लिए तस्कर नए-नए और नायाब तरीके ढूंढ कर लाते हैं, हाल ही में हजीरा पोर्ट से डीआरआई विभाग ने एक मशीन में छिपे सोने को जब्त कर लिया है.

Advertisement
  • June 9, 2017 5:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सूरत : सोने की तस्करी करने के लिए तस्कर नए-नए और नायाब तरीके ढूंढ कर लाते हैं, हाल ही में हजीरा पोर्ट से डीआरआई विभाग ने एक मशीन में छिपे सोने को जब्त कर लिया है.
 
तस्कर विदेश से इंपोर्ट की गई मशीन में 20 किलो सोना छिपाकर ले जा रहे थे. सोना जब्त करने के बाद इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट करने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. इस मामले से जुड़े तीन लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. कस्टम विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गुरुवार शाम डीआरआई यूनिट ने डिप्टी डायरेक्टर के नेतृत्व में कार्रवाई की है. 
 
गौरतलब है कि सूरत में कपड़ा उद्योग का बड़ा कारोबार होने के कारण यहां बड़े पैमाने पर एम्ब्रॉयडरी की मशीनें विदेश से लाई जाती हैं. डीआरआई विभाग को इस बात की सूचना मिली थी कि मशीन में सोना छिपाकर सोने की हेरा-फेरी की जा रही है. चीन से आए एक एन्टेनर की जांच की गई तो डीआरआई की टीम को मशीन के अंदर छिपे 20 किलोग्राम सोने के बिस्कुट बरामद हुए. सोने की कीमत 5.77 करोड़ रुपए बताई जा रही है. 

Tags

Advertisement