Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इलाहाबाद के कांग्रेसी नेता के पोस्टर में राहुल ‘बाहुबली’ तो शिवराज ‘भल्लालदेव’

इलाहाबाद के कांग्रेसी नेता के पोस्टर में राहुल ‘बाहुबली’ तो शिवराज ‘भल्लालदेव’

बाहुबली के दोनों पार्ट ने धमाल मचा दिया. बाहुबली-2 इतनी जबर्दस्त हिट साबित हुई कि इसकी चर्चा आज भी कायम है. अगर आपने ये दोनों फिल्म देख चुके हैं, तो तैयार हो जाइये बाहुबली-3 देखने के लिए. जी हां, बाहुबली-3 के पोस्टर को रिलीज कर दिया गया. क्यों चौंक गये न?

Advertisement
  • June 8, 2017 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : फिल्म बाहुबली’ के दोनों पार्ट ने धमाल मचा दिया. बाहुबली-2 इतनी जबर्दस्त हिट साबित हुई कि इसकी चर्चा आज भी कायम है. अगर आप ये दोनों फिल्म देख चुके हैं, तो तैयार हो जाइये बाहुबली-3 देखने के लिए. जी हां, बाहुबली-3 के पोस्टर को रिलीज कर दिया गया. क्यों चौंक गये न? 
 
दरअसल, जिस बाहुबली 3 के पोस्टर को जारी किया गया है, वो राजामौली की फिल्म नहीं, बल्कि इलाहाबाद के युवा कांग्रेस नेता हसीब अहमद की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पोस्टर में इस राहुल गांधी को बाहुबली के रूप में दिखाया गया है. और हैरान करने वाली बात ये है कि किसान पर पुलिस फायरिंग से घिरे सीएम शिवराज सिंह चौहान को भल्लाल देव के रूप में दिखाया गया है. 
 
इस पोस्टर को देखकर लगता है कि कांग्रेस नेता ने शिवराज सिंह पर हमला करने का एक नया तरीका ढूंढा है. साथ ही इस पोस्टर में कांग्रेस युवा नेता खुद भी दिख रहे हैं. 
 
इस पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी नजर आ रही हैं. जब से ये पोस्टर दिखा है, तब से सोशल मीडिया पर ये खूब वायरल हो रहा है. ध्यान रहे कि ये खबर सिर्फ मनोरंजन के लिए है. 

Tags

Advertisement