नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में बिकॉम की एक टेक्स्टबुक में लिखी एक लाइन से विवाद खड़ा हो गया है. किताब में लिखी लाइन ‘स्कर्ट की तरह छोटा होना चाहिए ईमेल’ से एक बार फिर से विवाद गरमा गया है, जिसके बाद से इसे टेक्स्टबुक से हटाने की मांग होने लगी है. जी हां, बीकॉम के सेकेंड इयर के फोर्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को ये लाइन पढ़ाई जा रही है.
दरअसल, किस तरह से ईमेल लिखे जाने चाहिए, इसके लिए स्कर्ट का उदाहरण लिया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये किताब कहती है ईमेल किसी स्कजर्ट की भांति छोटे और दिलचस्पस होने चाहिए. इस किताब को छपे काफी समय हो गया, लेकिन स्टूडेंट्स की नजर अब गई है. हालांकि, स्टूडेंट्स इसे बेहद शर्मनाक बता रहे हैं.
बताया जा रहा है कि इस किताब को प्रो. सीबी गुप्ता ने लिखा है, जो कि श्रीराम कॉलेज ऑफ में वाणिज्य संकाय के प्रोफेसर रह चुके हैं. खास बात ये है कि किताब दस सालों से सेलेबस में शामिल है. खबरों की मानें, तो जबसे इस लाइन को लेकर सोशल मीडिया में विवाद शुरू हुआ है, लेखक ने पब्लिशर से इसको हटाने के लिए कह दिया है.
बता दें कि इसे लेकर डीयू में पढ़ने वाली छात्राएं ही नहीं, बल्कि छात्र भी इस बात को गलत मान रहे हैं. कुछ स्टूडेंट्स ने कहा है कि लेखक की बातों से लगता है की लड़कियों की स्कर्ट नहीं, बल्कि उनकी सोच छोटी है. बताया जा रहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डूसू ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए डीयू प्रशासन से बात की है और इस पर उनका जवाब मांगा है.