गुजरात : गुजरात के सीएम विजय रूपाणी वैसे तो ज्यादा सुर्खियों में नहीं रहते, मगर इस बार वो जिस वजह से सुर्खियों में हैं उसे जानकर आपको भी हैरानी होगी. दरअसल, सीएम का हाथ से लिखा एक नोट इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद से अब लोग सवाल करने लगे हैं कि क्या सीएम रूपाणी को गिनती नहीं आती?
मीडिया को जो लिखित नोट हाथ लगी है, उसे देखकर अब यही सवाल उठता है कि क्या सच में सीएम रूपाणी गणित में कच्चे हैं? क्या सच में उन्हें गिनती नहीं आती?
दरअसल, मामला ये है कि आज गुजरात में सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम था और एक स्कूल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रूपाणी भी पहुंचे थे. स्कूल विजिट के दौरान सीएम रूपाणी ने खुद अपने हाथ से स्कूली छात्रों के लिए एक नोट लिखा. मगर नोट लिखते वक्त उनसे एक बड़ी गलती हो गई.
उन्होंने छात्रों की हाजरी की संख्या के टोटल में गलती कर दी. उन्होंने लिखा स्कूल में मौजूद छात्रों को जोड़ने में गलती कर दी. उन्होंने लिखा 323 और 303 को जोड़कर कुल 624 कर दिया. मगर आप जरा सा भी जोड़-घटाव जानते हैं, तो आप पाएंगे कि 323 और 303 को जोड़ने पर 626 आ रहा है.
बस यही वजह है कि जैसे ही इस नोट पर लोगों की नजर गई, रूपाणी का ये नोट वायरल हो गया. लोग इसके बाद कई तरह के सवाल भी कर रहेहैं. बता दें कि मामला ज़लोद की रूपखेड़ा प्राथमिक स्कूल का है.