मुंबई: शहर में बढ़ते अवैध निर्माणों पर रोक लगाने के लिए बीएमसी पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. BMC की तरफ जारी आंकडें में बताया गया है कि मुंबई में हर दिन 21 अवैध निर्माण कार्यों को तोड़ा जा रहा है. अप्रैल 2016 से लेकर अप्रैल 2017 तक कुल 11 हजार 413 निर्माण कार्य तोड़े जा चुके हैं.
ये सभी अवैध काम मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में हुए थे जैसे Matunga, सायन, चुनाभट्टी, वडाला, Antop हिल सहित अन्य एरिया में कार्रवाई कर अवैध निर्माण तोड़े गए हैं.
जो अवैध निर्माण तोड़े गए हैं उसमें घर, झोंपड़ी, होटल सहित अन्य शामिल हैं. इसमें 2506 कामर्सियल, 3689 रेसिडेंसियल और 5288 झोपड़ियां शामिल हैं. बता दें कि मुंबई में अवैध निर्माण कराने वालों में आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के सुपरस्टारों का नाम भी शामिल है.
जितने तोड़ते नहीं उतने फिर खड़े हो जाते हैं
बीएमसी की ओर से अवैध निर्माण पर रोजाना कार्रवाई होती है फिर भी मुंबई में अवैध निर्माण तेजी से बढ़ रहा है. मतलब जीतना बीएमसी तोड़ती है वो फिर वापस बन भी जाते हैं. हालांकि बीएमसी शहर के अवैध निर्माणों को तोड़ने में तेजी दिखाई है. जिसका असर कुछ महीनों में दिखने लगेगा.