Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जिस मोमोज को आप बड़े चाव से खाते हैं, उसे ये BJP विधायक करना चाहते हैं बैन

जिस मोमोज को आप बड़े चाव से खाते हैं, उसे ये BJP विधायक करना चाहते हैं बैन

सड़क पर बिकने वाले मोमोज को सभी लोग न सिर्फ पसंद करते हैं, बल्कि बड़े चाव से खाते हैं. मगर बीजेपी के एक विधायक को मोमोज पसंद नहीं है. वो चाहते हैं कि इस पर बैन लगा दिया जाए. मोमोज को बैन कराने के लिए वो अभियान भी चला रहे हैं.

Advertisement
  • June 8, 2017 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर : सड़क पर बिकने वाले मोमोज को सभी लोग न सिर्फ पसंद करते हैं, बल्कि बड़े चाव से खाते हैं. मगर बीजेपी के एक विधायक को मोमोज पसंद नहीं है. वो चाहते हैं कि इस पर बैन लगा दिया जाए. मोमोज को बैन कराने के लिए वो अभियान भी चला रहे हैं. 
 
जम्मू और कश्मीर के वकील और भाजपा विधायक रमेश अरोड़ा का मानना है कि मोमोज को फेंक देना चाहिए, क्योंकि इसमें कैंसर जनित मोनोसोडियम ग्लूटामेट या अजिनोमोटो पाया जाता है. बता दें कि मोमोज का आविष्कार नेपाल में हुआ है, लेकिन ये भारत में काफी पॉपुलर है. 
 
अरोड़ा ने कहा कि मोमोस को कई जानलेवा बीमारियों का मूल कारण पाया गया है, जिसमें आंत का कैंसर भी शामिल है. बता दें कि विधायक रमेश अरोड़ा पिछले पांच महीने से हर पब्लिक फंक्शन में मोमोज के मुद्दे को उठा रहे हैं. वे चाहते हैं कि कम से कम उनके राज्य में मोमोज पर बैन लगे. 
 
उनका कहना है कि चीनी भोजन में मोनोसोडियम ग्लूटामेट होता है, जिसे अजिनोमोटो के ब्रैंड नेम से बेचा जाता है, जो कि स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होता है. यही वजह है कि वो इसे बैन करना चाहते हैं.
 
आगे उन्होंने कहा कि अजिनोमोटो एक तरह का सॉल्ट होता है, जो कैंसर समेत कई खतरनाक बीमारियों का कारण है बनता है. इतना ही नहीं, इसे खाने से छोटा सा सिरदर्द माइग्रेन में भी बदल जाता है. 
 
बता दें मोमोज को बैन करने को लेकर उन्होंने हाल ही में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बली भगत से मुलाकात की और मोमोज और चीनी स्ट्रीट फूड पर रोक लगाने की मांग की है
 
गौरतलब है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट ने 2007 में एक अध्यन में पाया था बाद बताया था कि अजिनोमोटो से पेट का कैंसर होता है. साथ ही  साल 2004 में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने भी इसे असुरक्षित घोषित किया था.

Tags

Advertisement