गडकरी हरियाणा को देंगे रोपवे का तोहफा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली के धौला कुंआ से लेकर हरियाणा के मानेसर तक रोपवे परिवहन सेवा शुरु करने की घोषणा की है. गडकरी ने कहा कि नई टेक्नोलोजी पर आधारित इस योजना से लोगों को ट्रैफिक से छुटकारा मिलेगा. इस पर प्रति किलोमीटर 50 करोड का खर्चा आएगा, जो कि मेट्रो कि तुलना में सात गुना कम है. 

Advertisement
गडकरी हरियाणा को देंगे रोपवे का तोहफा

Admin

  • July 21, 2015 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

चंडीगढ़. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली के धौला कुंआ से लेकर हरियाणा के मानेसर तक रोपवे परिवहन सेवा शुरु करने की घोषणा की है. गडकरी ने कहा कि नई टेक्नोलोजी पर आधारित इस योजना से लोगों को ट्रैफिक से छुटकारा मिलेगा. इस पर प्रति किलोमीटर 50 करोड का खर्चा आएगा, जो कि मेट्रो कि तुलना में सात गुना कम है.

उन्होंने ये भी कहा कि साल के अंत तक हरियाणा में 25,000 करोड़ की लागात से सड़क निर्माण के काम किए जाएंगे. गडकरी ने यह ऐलान हरियाणा के हिसार-डबवाल रोड प्रोजेक्ट के उद्घाटन के दौरान किया. 1500 करोड़ की लागत से बनने जा रही इस रोड के उद्घाटन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे. गडकरी ने यहां राज्य में चार लेन के कंक्रीट राष्ट्रीय हाईवे के निर्माण की घोषणा भी की जो हिसार से भटिंडा वाया आदमपुर, फ़तेहाबाद, रतिया, मनसा से गुजरेगा. उन्होंने दिल्ली से कटरा वाया लुधियाना और अमृतसर भी एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण कि घोषणा की.

Tags

Advertisement