कच्छ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कच्छ के भचाऊ में नर्मदा नहर का लोकार्पण किया था. लोकार्पण के महज 15 दिन बाद ही नवनिर्मित नहर की पोल खुल गई.
22 मई को पीएम मोदी ने इस नहर का लोकार्पण किया था. महज 15 दिन बाद ही नहर की दीवारें धस गईं. पानी आना तो उसी दिन बंद हो गया था, टूटी हुई नहर की दीवारों ने सरकार की पोल खोल दी है.
प्रधानमंत्री ने इस नहर के लोकार्पण के वक्त कहा था कि यह योजना कच्छ के लोगों का जीवन बदलेगी. उदघाटन के वक्त अधिकारियों ने इस नहर को फूलों से सजा दिया था. प्रधानमंत्री ने भी गर्व के साथ इसका उदघाटन कर दिया था.
हालांकि उस वक्त भी इस नहर का काम पूरा नहीं हुआ था. जल्दबाजी में उद्घाटन करवाने के लिए राज्य सरकार ने काम मे लीपा पोती करके उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों करवा लिया, लेकिन इस लीपा पोती की पोल 15 दिन में ही खुल गई.
सरकार का कोई भी अधिकारी इस मामले में जवाब देने को तैयार नहीं है. विपक्ष जरूर आरोप लगा रहा है, लेकिन हकीकत यही है जो आपके सामने है. सवाल उठता है कि क्या अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को भी अंधेरे में रखा या प्रधानमंत्री को धोखा दिया.