Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ड्रग्स रैकेट में SP नेता अबू आजमी का भतीजा गिरफ्तार

ड्रग्स रैकेट में SP नेता अबू आजमी का भतीजा गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के भतीजे अबू असलम कासिम को ड्रग्स रैकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने असलम कासिम को मुंबई के एक पांच सितारा होटल से बुधवार को गिरफ्तार किया.

Advertisement
  • June 8, 2017 4:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के भतीजे अबू असलम कासिम को ड्रग्स रैकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने असलम कासिम को मुंबई के एक पांच सितारा होटल से बुधवार को गिरफ्तार किया.
 
पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने ग्रैंड हयात होटल में से 40 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की है, साथ ही साथ इस मामले में चार और लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
 
बता दें कि जिस वक्त पुलिस ने होटल में छापेमारी की थी उस वक्त असलम कासिम एक महिला के साथ मौजूद था. बाद में कासिम ने उस महिला को अपनी गर्लफ्रैंड बताया. पुलिस का कहना है कि ये सभी लोग मुंबई के होटल में से बड़ा ड्रग्स रैकेट चला रहे थे. 
 
इस मामले में अबू आजमी का बयान भी अब सामने आ चुका है. सपा नेता आजमी का कहना है कि असलम की गिरफ्तारी में उनका नाम जबर्दस्ती ही घसीटा जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘जनता को मैं बताना चाहता हूं कि मेरे सात भाई हैं. सभी भाईयों के बच्चे स्वतंत्र हैं और अपने पैरों पर खड़े हैं. वे सभी अपना खुद का बिजनेस करते हैं. मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. यह बहुत दुख की बात है कि मेरा नाम इस मामले में घसीटा जा रहा है.’

Tags

Advertisement