अहमदाबाद: हर छात्र का ये सपना होता है कि वो परीक्षा में अच्छे अंक लेकर आए ताकि वो अपनी लाइफ में कुछ बन सके. खासतौर पर जब वो छात्र टॉप कर जाएं तो उसके सपने के साथ-साथ उसके मां-बाप के सपने भी जुड़ जाते हैं.
12 वीं कक्षा में टॉप करने वाला एक ऐसा ही स्टूडेंट है वार्शिल शाह. वार्शिल अहमदाबाद के एक मिडिल क्लास फेमिली से जुड़ा हुआ है लेकिन वार्शिल ने 12 वीं की बोर्ड में 99.9 प्रतिशत से पास होने के बाद एक ऐसा फैसला लिया है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.
दरअसल, वार्शिल ने टॉप करने के बाद आगे पढ़ाई करने की बजाय जैन भिक्षु बनने का फैसला लिया है. वार्शिल शाह का कहना है कि वो अब उच्च शिक्षा की बजाय जैन भिक्षु बनना पसंद करेगा.
इतना ही नहीं इसके लिए उसने 8 जून की तारीख भी तय कर दी है. वार्शिल का परिवार जैन धर्म का अनुयायी है. खास बात यह है कि वार्शिल के इस फैसले से उसके पिता जिगरभाई मां अमीबेन शाह खुश हैं.
बता दें कि 27 मई को गुजरात 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था, जिसमें वार्शिल मे 99.9 प्रतिशत अंक लाकर गुजरात बोर्ड टॉप कर लिया.