Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र में किसानों की हड़ताल से सब्जियों के साथ दूध की किल्लत बढ़ी

महाराष्ट्र में किसानों की हड़ताल से सब्जियों के साथ दूध की किल्लत बढ़ी

महाराष्ट्र में किसानों की हड़ताल का आज सातवां दिन है. जिसके बाद मुंबई में सब्जियों के साथ-साथ दूध की किल्लत भी बढ़ गई है.

Advertisement
  • June 7, 2017 7:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: महाराष्ट्र में किसानों की हड़ताल का आज सातवां दिन है. जिसके बाद मुंबई में सब्जियों के साथ-साथ दूध की किल्लत भी बढ़ गई है.
 
किसानों के हड़ताल की वजह से मुम्बई में दूध की किल्लत बढ़ गयी है, जो दूध आ रहा है वो 11 बजे तक ही खत्म हो जा रहा है. दुकानदारों की मानें तो जितने दूध की मांग है उतना दूध आ नही रहा है, बल्कि इसका 40 प्रतिशत ही दूध आ रहा है. जिसकी वजह से लोग अरजेस्टमेंट कर रहे है.
 
वहीं हड़ताल की वजह से मुंबई में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. आलम ये है कि सब्जियों के दाम सीधे दोगुने हो गए हैं. हड़ताल से पहले जहां शिमला मिर्च 40 रुपये प्रति किलो मिल रहा था. वहीं आज ये 80 से 100 रुपये प्रति किलो हो गया है. गोभी पहले 20 रुपये प्रति किलो मिल रही थी. वहीं अब इसके दाम 50 प्रति किलो हो गया है.
 
बता दें कि महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार यहां के किसान हड़ताल पर गए थे. महाराष्ट्र में कर्ज माफी को लेकर किसानों की हड़ताल जारी है. किसान पूर्ण कर्ज माफी की मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. अब ये मामला बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच गया है. इसके लिए बॉम्बे हाइकोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल कर दी गई है.

Tags

Advertisement