मुंबई: मुंबई में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल, यहां एक स्कूल से बच्चे को सिर्फ इसलिए घर भेज दिया गया क्योंकि उसने अपने बाल नहीं कटवाए थे.
खबर के अनुसार यह लड़का मुंबई के पास मुम्ब्रा सिम्बॉयसिस कॉन्वेंट हाई स्कूल 9वीं क्लास में पढ़ता है. जब पहले दिन स्कूल खुला तो लड़का स्कूल गया और उसके बाल बड़े-बड़े देख उसे वापस घर पैदल ही भेज दिया गया.
इस पर लड़के के घरवालों ने स्कूल पर आरोप लगाया है की उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया है क्योंकि लड़का मुस्लिम है. उनका कहना है कि अभी रोज़ा चल रहा है जिसके कारण हम बाल हम नहीं काटते हैं फिर भी स्कूल ने ऐसा किया.
उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर उन्हें कुछ शिकायत थी भी तो घरवालों को इन्फ़ोर्म करना चाहिए था. इसके अलावा स्कूल की तरफ से या तो स्कूल बस से घर भेजना चाहिए था लेकिन स्कूल प्रशासन की तरफ से ऐसा कुछ नहीं किया गया और उसे पैदल ही घर भेज दिया गया है. जिससे लड़के पर बुरा असर पड़ा है.
वहीं मामले में स्कूल के प्रिन्सिपल का कहना है की हमें नहीं पता था की वह मुस्लिम है. हमारे स्कूल सभी के लिए रूल है और वही फ़ॉलो किया गया है.