Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मंदसौर में हालात बेकाबू, प्रदर्शनकारियों ने डीएम के साथ की मारपीट, फाड़े कपड़े

मंदसौर में हालात बेकाबू, प्रदर्शनकारियों ने डीएम के साथ की मारपीट, फाड़े कपड़े

मध्य प्रदेश के मंदसौर में तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां कर्फ्यू लगने के बावजूद भी हालात काबू से बाहर होते नजर आ रहे है. इस बीच मंदसौर के डीएम के साथ मारपीट की खबर भी सामने आ रही है.

Advertisement
  • June 7, 2017 5:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां कर्फ्यू लगने के बावजूद भी हालात काबू से बाहर होते नजर आ रहे है. इस बीच मंदसौर के डीएम के साथ मारपीट की खबर भी सामने आ रही है.
 
खबर के अनुसार मंदसौर के डीएम स्वतंत्र सिंह मृतक के परिजनों से मिलने गए थे. इसी बीच पीड़ित प्रदर्शनकारियों ने उनके साथ मारपीट की. प्रदर्शनकारियों ने डीएम के कपड़े तक फाड़ दिए.
 
राहुल गांधी भी आज मंदसौर जा रहे हैं जहां वो पीड़ित किसानों के परिवारों से मुलाकात करेंगे. बता दें कि मंगलवार को मंदसौर-नीमच रोड पर करीब एक हजार किसानों ने चक्काजाम कर दिया.
 
पुलिस और सीआरपीएफ ने हालात संभालने के लिए किसानों पर गोली चला दी. मारे जाने वाले किसानों में कन्हैयालाल पाटीदार निवासी चिलोद पिपलिया, बंटी पाटीदार निवासी टकरावद, चैनाराम पाटीदार निवासी नयाखेडा, अभिषेक पाटीदार बरखेडापंथ और सत्यनारायण पाटीदार बरखेडापंथ हैं. मंदसौर में ही घायल आरिफ नाम के शख्स को इंदौर ले जाया जा रहा था. रास्ते में नागदा के पास उसकी मौत हो गई. 

Tags

Advertisement