Z प्लस सुरक्षा में रहने वाले वकील उज्वल निकम के मोबाइल फोन चोर ले उड़े

मुंबई : जेड प्लस सिक्योरिटी में घूमने वाले सरकारी वकील उज्वल निकम के दो महंगे मोबाइल फ़ोन चोरी होने की खबर है. बताया जा रहा है कि उज्वल निकम शुक्रवार शाम को अपने पैतृक शहर जलगांव जाने के लिये दादर-अमृतसर पठानकोट ट्रेन के A1 कम्पार्टमेंट में सवार हुए थे. तभी उनके तकिये के नीचे से मोबाइल […]

Advertisement
Z प्लस सुरक्षा में रहने वाले वकील उज्वल निकम के मोबाइल फोन चोर ले उड़े

Admin

  • June 6, 2017 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : जेड प्लस सिक्योरिटी में घूमने वाले सरकारी वकील उज्वल निकम के दो महंगे मोबाइल फ़ोन चोरी होने की खबर है. बताया जा रहा है कि उज्वल निकम शुक्रवार शाम को अपने पैतृक शहर जलगांव जाने के लिये दादर-अमृतसर पठानकोट ट्रेन के A1 कम्पार्टमेंट में सवार हुए थे. तभी उनके तकिये के नीचे से मोबाइल फोन चोरी हो गया. 
 
एफआईआर के मुताबिक, सफर के दौरान निकम कल्याण जंक्शन तक जागे हुए थे, मगर उसके बाद उन्हें नींद आ गई. हालांकि, सोने से पहले उन्होंने अपने दोनों फ़ोन तकिये के नीचे रख दिये थे. मगर जलगांव से ठीक एक स्टेशन पहले पोचोरा में जब उनकी नींद खुली और फ़ोन के लिए जब उन्होंने तकिये के निचे हाथ डाला तो वहां से दोनों फोन गायब थे.
 
हैरान करने वाली बात ये है कि निकम के अपने सेक्युरिटी स्टाफ बगल के बर्थ पर सो रहे थे, बावजूद इसके किसी को चोरी की भनक भी नहीं लगी. निकम जब तक स्टॉफ को फोन चोरी की घटना बताते, तब तक फोन लेकर कोई फरार हो चुका था. 
 
बता दें कि इस मामले को जलगांव रेलवे पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है और रेलवे की क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है.
 
गौरतलब है कि उज्वल निकम को साल 2009 से जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है. उज्वल निकम जब ट्रेन से सफर करते हैं तब ए के 47 के साथ उनके पर्सनल गॉर्ड के अलावा रेलवे उनकी सुरक्षा के लिए चार पुलिस कर्मी मुहैया कराती है.

Tags

Advertisement