Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचा किसानों की हड़ताल का मामला, जनहित याचिका दाखिल

बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचा किसानों की हड़ताल का मामला, जनहित याचिका दाखिल

ये मामला बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच गया है. इसके लिए बॉम्बे हाइकोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल कर दी गई है.

Advertisement
  • June 6, 2017 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: महाराष्ट्र में किसानों की हड़ताल का आज छठा दिन है. जिसके बाद अब ये मामला बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच गया है. इसके लिए बॉम्बे हाइकोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल कर दी गई है. 
 
पुणे के सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत पाटिल ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. इस याचिका के साथ अदालत से दरख्वास्त की गई है कि वो सरकार को इस हड़ताल को खत्म करने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दे. 
 
इसके साथ ही याचिका में पूछा गया है कि जिस स्वामीनाथन कमीशन को किसानों के हक के लिए रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया था, अब सरकार उस रिपोर्ट को आखिर क्यों नही लागू कर रही है. 
 
 
सिफारिशें लागू करने को कहा
याचिका में ये भी कहा गया है कि अदालत सरकार को निर्देश दे कि स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों को लागू करें. इसके साथ ही किसानों की मांगे भी मान ली जाए ताकि हड़ताल जल्द खत्म हो सके. इस याचिका पर बुधवार को बॉम्बे हाइकोर्ट में सुनवाई होगी. 
 
बता दें कि महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार यहां के किसान हड़ताल पर गए थे. महाराष्ट्र में कर्ज माफी को लेकर किसानों की हड़ताल जारी है. किसान पूर्ण कर्ज माफी की मांगों को लेकर अड़े हुए हैं.

Tags

Advertisement