गांधीनगर: महाराष्ट्र में चल रही किसानों की हड़ताल का असर गुजरात पर पड़ने लगा है. यहां सब्जियों के दामों में दोगुनी बढ़ोत्तरी हुई है. नासिक के आसपास से आने वाली सब्जियां गुजरात में आनी बंद हो गई है जिसका असर बाजार में दिखाई देने लगा है.
गर्मी के मौसम में गुजरात में सब्जियों का उत्पादन न के बराबर हो होता है. पूरे गर्मा भर राज्य में सब्जियों की सप्लाई पंजाब, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से होती है. लेकिन इस महाराष्ट्र के साथ-साथ एमपी में भी किसानों के हड़ताल ने आम जनता को सब्जियों से दूर कर दिया है. मध्य प्रदेश में हड़ताल और किसानों के हंगामें के कारण यहां सब्जी मंडियों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
बाजार में कल तक जो सब्जियां 40-50 रुपए किलो मिलती थी उनके दाम आज 200 रुपए प्रति किलो से भी अधिक है. अहमदाबाद की जमालपुर सब्जी मंडी में स्थिति ये है कि यहां कल तक होलसेल में 10 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर आज दोगुने दामों में बिक रहा है.
शिमला मिर्च के दाम तो 80 रुपए प्रति किलो हो गया है. यहां की सब्जी मंडी में अधिकतर के दाम 30 रुपए किलो से उपर पहुंच गया है. इस तरह से अगल महाराष्ट्र और एमपी में किसानों ने जल्द जल्द से हड़ताल खत्म नहीं किया तो अगले कुछ दिनों में समस्या और बढ़ जाएगी.