Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आगरा : स्थानीय बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या

आगरा : स्थानीय बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या

आगरा में एक स्थानीय बीजेपी नेता नाथूराम वर्मा की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव मेहरा नाहरगंज में सोमवार शाम यमुना किनारे भाजपा कार्यकर्ता नाथूराम वर्मा को उसके दोस्तों ने गोलियों से भून दिया. बाद में हत्यारोपी की लोगों ने बुरी तरह पिटाई कर दी थी, जिसके बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Advertisement
  • June 6, 2017 3:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
आगरा : आगरा में एक स्थानीय बीजेपी नेता नाथूराम वर्मा की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव मेहरा नाहरगंज में सोमवार शाम यमुना किनारे भाजपा कार्यकर्ता नाथूराम वर्मा को उसके दोस्तों ने गोलियों से भून दिया. बाद में हत्यारोपी की लोगों ने बुरी तरह पिटाई कर दी थी, जिसके बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
 
वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची यूपी 100 के पुलिस कर्मियों पर भी हमला कर दिया. लोगों ने पुलिस पर हत्यारोपियों को बचा कर गाड़ी में बिठाने का आरोप लगाया. नाराज ग्रामीणों ने हत्यारोपियों को बाहर घसीट लिया. पुलिस की गाड़ी फूंक दी और पुलिस कर्मियों को पीटा.
 
मौके पर आईजी और एसएसपी सहित कई आला अधिकारी और कई थानों की फ़ोर्स मौके पर पहुंच गई. अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहां भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है. अब पुलिस हत्या की वजह जानने के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
 
पुलिस के अनुसार मृतक नाथूराम और सुधीर पक्ष में पहले से ही रंजिश चल रही थी. अभी कुछ दिन पहले ही दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी. सोमवार को एक बार फिर विवाद हुआ और नाथूराम की हत्या कर दी गई. 
 
एसएसपी दिनेश चंद दुबे ने बताया कि इस मामले में तीन केस दर्ज किए जा रहे हैं. एक नाथूराम की हत्या का, दूसरा सुधीर की हत्या का और तीसरा पुलिस पर हमले की. तीनों मामले में कार्रवाई होगी. लगभग 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज होगा. हमलावरों को चिन्हित किया जा रहा है.

Tags

Advertisement