चंडिगढ़: भारत का लीडिंग न्यूज चैनल इंडिया न्यूज ने अपना एक और क्षेत्रीय चैनल ‘इंडिया न्यूज पंजाब’ को लांन्च किया है. लॉन्चिंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर और ITV नेटवर्क के प्रमोटर और फाउंडर कार्तिकेय शर्मा उपस्थित रहे.
लॉन्चिंग के अवसर पर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इंडिया न्यूज से बात भी की. सीएम अमरिंदर ने आम आदमी पार्टी के खराब प्रदशर्न के सवालों पर कहा कि इनको सपोर्ट देने वाले अधिकतर खालिस्तानी हैं, बाकी अधिकतर लोग विदेशों में हैं, ऐसे में लोग पार्टी से कटने लगे. इसके साथ-साथ दिल्ली में रह रहे पंजाबियों से ‘आप’ के बारे में सुनकर लोगों को मन बदला. सीएम कैप्टन अमरिंदर ने खालिस्तानी आतंकियों से मिल रही धमकियों पर कहा कि राज्य में खालिस्तानियों के लिए कोई जगह नहीं है.
इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया से बातचीत में सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी ने मेनिफेस्टो में जो बातें कही गईं हैं उस पर अमल हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी के मेनिफेस्टो में दो बातें सबसे अहम थी, पहला गुड गवर्नेंस, जो पहले ही लागू हो गया है.
दूसरा फाइनेंसियल से जुड़ी हुई बाते हैं जिसको मैं अभी नहीं बता सकता. बजट के बाद ही पता चलेगा. इसलिए उसे मैं बता नहीं सकता. सीएम ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान हमने जो वादे किए हैं उनको पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा राजनीति में कंपटीशन के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि एक टाइम था. उन्होंने अकाली दल को लेकर कहा कि उनको ये तो पता था कि राज्य में अकाली दल का समय अब समाप्त हो चला है. अकाली दल ने सोशल लाइफ को खत्म करने की कोशिश की.
अमरिंदर ने कहा कि पंजाब में नशा रोकने के लिए स्पेशल टॉस्क फोर्स बनाया गया है. टास्क फोर्स में एक डीजीपी है और उनसे साथ 4 आईजी हैं. पूरी एक टीम है जो काम कर रही है. राज्य में पहले की अपेक्षा बहुत लगाम लगा है