चंडीगढ़: देश के लीडिंग न्यूज चैनल इंडिया न्यूज के एक और रीजनल चैनल ‘इंडिया न्यूज पंजाब’ को लॉन्च कर दिया गया है. ITV नेटवर्क के पांचवें चैनल ‘इंडिया न्यूज पंजाब’ को आज पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ITV नेटवर्क के प्रमोटर और फाउंडर कार्तिकेय शर्मा की मौजूदगी में लॉन्च किया.
इंडिया न्यूज देश का शीर्ष हिंदी न्यूज चैनल है जो अब रीजनल लैंग्वेज में भी विस्तार कर रहा है. अभी तक इंडिया न्यूज के चार रीजनल चैनल इंडिया न्यूज उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, इंडिया न्यूज मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, इंडिया न्यूज हरियाणा और इंडिया न्यूज राजस्थान प्रसारित हो रहे हैं.
इंडिया न्यूज़ पंजाब के लॉन्च के मौके पर आईटीवी नेटवर्क के संस्थापक कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि इंडिया न्यूज पंजाब के लॉन्च के साथ हम यहां के नागरिकों तक सबसे सटीक खबर पहुंचाने की कोशिश करेंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि इस नये चैनल के लाने का मकसद पंजाब के लोगों की जीवन में परिवर्तन लाना है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम देश के सबसे मेहनती लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रतिज्ञा करते हैं.’
लॉन्चिंग के मौके पर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी ने मेनिफेस्टो में जो बातें कही गईं, उस पर अमल हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी के मेनिफेस्टो में दो बातें सबसे अहम थी, पहला गुड गवर्नेंस, जो पहले ही लागू हो गया है और दूसरा फाइनेंसियल से जुड़ी बातें हैं, जिन पर काम हो रहा है.
बता दें कि इंडिया न्यूज पंजाब चैनल के लॉन्चिंग के मौके पर चैनल के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया समेत कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे.
देश के कोने-कोने की आवाज को चैनल में जगह देने के उद्देश्य से इंडिया न्यूज लगातार अपने पांव पसार रहा है ताकि देश के लोगों की समस्याओं को सबके सामने लाया जा सके.