आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए पूरे श्रीनगर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. श्रीनगर में सेना, CRPF और पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश जारी कर दिए गए हैं
श्रीनगर: आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए पूरे श्रीनगर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. श्रीनगर में सेना, CRPF और पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. शहर से जोड़ने वाले हाइवे, एयरपोर्ट के साथ-साथ शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
बात दें कि सोमवार को कश्मीर के बांदीपोरा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले को जवानों ने नाकाम कर दिया था. हमला नाकाम हो गया इसलिए संभावना है कि आतंकी वहां नागरिकों या फिर सेना के जवानों पर हमला कर सकते हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियां भी चौकस हो गई है.
ये भी पढ़ें- कश्मीर मुद्दे को लेकर इंटरनेशनल कोर्ट नहीं जा सकता पाकिस्तान: सुषमा स्वराज
बांदीपुरा में सीआरपीएफ के कैंप पर 4 फियादीन आतंकियों ने हमला कर दिया था. जिन्हें सीआरपीएफ के जवानों ने एनकाउंटर में मार गिराया. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ और हथियार बरामद किए गए.
आतंकियों के पास से ज्वलनशील पदार्थ मिलने के बाद ऐसी आशंका जताई गई कि वे सीआरपीएफ कैंप को जलाने के साथ-साथ ज्यादा नुकसान पहुंचाने के फिराक में थे. इसके बाद से ही खुफिया विभाग ने बड़े हमले की आशंका जाहिर करते हुए हाई अलर्ट जारी किया है.