इलाहाबाद : यूपी के इलाहाबाद में सीएम आदित्यनाथ के निरीक्षण से पहले गर्मी से बचने के लिए कूलर लगाने और उनके जाने के बाद उन्हें हटाने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद के एसआरएन हॉस्पीटल के औचक निरीक्षण पर गए थे. इस खबर के बाद अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में टेंट के कूलर मंगवाकर अस्पताल में लगवा दिए, और बाद में सीएम के जाने के बाद हटवा दिए.
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सबकुछ ठीक लगे इसके लिए प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए थे. टेंट हाउस से बीस कूलर किराए पर लिए गए थे और उन वार्ड में लगाए गए थे जहां मरीज भर्ती थे. शनिवार की रात ही सभी कूलर को मरीजों के वॉर्ड में सेट कर दिया गया. इसके बाद शनिवार रात से रविवार पूरे दिन तक मरीजों को गर्मी से राहत मिली. लेकिन बाद में ये सभी कूलर वहां से हटा दिए गए.
बताया जा रहा है कि इस सच को छिपाने के लिए सीएम के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मीडिया का प्रवेश बैन कर दिया गया.
बता दें कि इससे पहले 12 मई को सीएम ने यूपी के देवरिया में बीएसएफ के शहीद कॉन्सटेबल प्रेम सागर के घर का दौरा किया था. उस समय सीएम योगी आदित्यनाथ के आने से पहले प्रशासन ने शहीद के घर में कालीन, सोफा और एसी लगवा दिया था और सीएम के जाने के दस मिनट बाद ही उठा लिया गया.