Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मोबाइल में नेटवर्क नहीं, बात करने के लिए पेड़ पर चढ़ गए केंद्रीय मंत्री

मोबाइल में नेटवर्क नहीं, बात करने के लिए पेड़ पर चढ़ गए केंद्रीय मंत्री

मोबाइल में नेटवर्क के लिए पेड़ पर चढ़े केंद्रीय राज्य मंत्री, देश का कुछ हिस्सा अभी भी ऐसा है जहां मोबाइल नेटवर्क की समस्या बनी हुई है

Advertisement
  • June 4, 2017 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: देश का कुछ हिस्सा अभी भी ऐसा है जहां मोबाइल नेटवर्क की समस्या बनी हुई है. ऐसा ही नजारा राजस्थान के बीकानेर के धोलिया गांव के आसपास इलाकों में भी है. रविवार को इस समस्या से केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल को भी जूझना पड़ा.

फोन पर बात करने के लिए जमीन पर नेटवर्क नहीं मिला जिसके बाद वे पेड़ पर चढ़कर फोने से बात कर पाए. केंद्रीय मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र बीकानेर के दौरे पर थे. इसी दौरान वे धोलिया गांव पहुंचे. ग्रामीणों की समस्या सुने. जिसके बाद अधिकारियों को दिशा निर्देश देने के लिए फोन निकाला तो उसमें नेटवर्क ही नहीं.

ये भी पढ़ें- INDvPAK: एक ही मैच में चार भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाए अर्धशतक

नेटवर्क की बात शुरू हुई तो ग्रामीणों ने कहा कि ये तो गांव की पुरानी समस्या है. फिर क्या मंत्री जी को बात करनी थी, उन्होंने गांव से सीढ़ी मंगवाई और पेड़ पर चढ़कर अधिकारियों से बात की और उचित दिशा निर्देश दिया.

बता दें कि बीकानेर जिले में लगभग दो दर्जन गांव ऐसे हैं जहां अभी भी मोबाइल नेटवर्क की पहुंच न के बराबर है. नेटवर्क मिलता भी है तो काफी उचाई पर. ऐसे में ग्रामीण या तो पेड़ का सहारा लेते हैं या फिर पहाड़ पर चढ़कर बात करते हैं. 

Tags

Advertisement