नई दिल्ली: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बिजली सप्लाई में VIP कल्चर खत्म करने का फैसला लिया है. सीएम ने राज्य में बिजली के वीआईपी कल्चर को खत्म कर बिना किसी भेदभाव के सभी जगहों पर समान रूप ने बिजली देने का एलान किया है. इलाहाबाद में उर्जा विभाग के योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने बिजली में वीआईपी कल्चर को पूरी तरह से खत्म करने का फैसला लिया है.
उन्होंने कहा कि राज्य के किसी शहर को कम या ज्यादा बिजली नहीं मिलेगी. अब सभी जगहों पर सामन रूप से बिजली सप्लाई की जाएगी. सीएम ने कहा कि अगले साल अक्टूबर तक यूपी में बिजली कटौती पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. शहर से लेकर गांवों तक सभी जगह 24 घंटे सप्लाई दी जाएगी. बता दें कि अभी तक पिछली सरकारों ने यूपी के कुछ चुनिंदे शहरों और इलाकों में 24 घंटे बिजली सप्लाई करती थी, लेकिन अब वहां भी उतनी ही बिजली मिलेगी जितना बाकी शहरों को मिलेगी.
मुफ्त में देगी बिजली कनेक्शन
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे वालों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया है उसी तरह राज्य सरकार भी इन लोगों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन देगी. शहर और ग्रमीण दोनों इलाकों में रहने वाले बीपीएल कार्ड धारकों को दिए जाएंगे. जिसके लिए जगह-जगह कैंप लगाएंगे. सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने पॉवर फॉल आल का नारा दिया.
सरयू तट पर रोजाना आरती
सीएम योगी ने एलान किया कि आज से ही अयोध्या में सरयू तट पर रोजाना आरती की कराएगी. यह आरती वाराणसी, हरिद्वार, इलाहाबाद में होने वाली गंगा आरती की तर्ज पर होगी. इसके साथ-साथ सीएम ने कहा कि यूपी अगले साल अक्टूबर तक खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र और राज्य की सरकारें मिलकर काम कर रही है. गरीबों का विकास उनके सरकार की पहली प्राथमिकता है.