Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी: मिर्जापुर में शरारती तत्वों ने राजीव गांधी की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त

यूपी: मिर्जापुर में शरारती तत्वों ने राजीव गांधी की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त

यूपी के मिर्जापुर में पूर्व पीएम प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा को तोड़ने का मामला सामने आया है. प्रतिमा का टूटा हुआ सिर नाली में पड़ा मिला

Advertisement
  • June 4, 2017 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर में पूर्व पीएम प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा को तोड़ने का मामला सामने आया है. प्रतिमा का टूटा हुआ सिर नाली में पड़ा मिला. यह प्रतिमा मिर्जापुर के रेलवे स्टेशन से सटे आवास विकास कॉलोनी के पार्क में स्थापित थी. 
 
इस संबंध में मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गय है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि इस पार्क में सुबह-सबह कॉलोनी के लोग टहलने आते हैं. इधर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मिर्जापुर में हुई घटना ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के खून खौला दिए हैं.
 
 
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने ही युवाओं को वोट का अधिकार दिया महिलाओं को आरक्षण का अधिकार दिया और अब उस व्यक्ति का अपमान किया जा रहा है, उस व्यक्ति का अपमान देश का अपमान है.
 
घटना से नाराज जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से मिलकर जल्द से जल्द पूरे मामले की जांच पूरी कर आरोरियों पर कार्रवाई की मांग की. सोमवार को मिर्जापुर जाएंगे राज बब्बर इस घटना के विरोध में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर सोमवार को मिर्जापुर जाएंगे. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि वे इस घटना की पूरे राज्य में विरोध करेगी. 
 

Tags

Advertisement