मुंबई : “जाको राखे साइयां मार सके न कोय” ये कहावत तो आप लोगों ने सुनी ही होगी, इस कहावत का जीता-जागता उदाहरण आज देखने को उस वक्त मिला जब ट्रेन से कुचले जाने के बाद भी इस महिला को कुछ नहीं हुआ.
आइए हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी सुनाएंगे और उसकी कुछ ऐसी लाइव तस्वीरें दिखाएंगे जिसे देखकर आपको लगेगा कि शायद ये दिन उसके लिए उसकी जिंदगी का आखिरी दिन था लेकिन जब किस्मत साथ है तो कोई भी मौत के मुंह से बाहर निकल जाता है.
ठीक वैसे ही इस एक महिला के साथ हुआ, वह मौत के मुंह से बच गई लेकिन ऐसा नसीब हर किसी का नहीं होता है. इसलिए आप कभी भी रेलवे का ट्रैक पार ना करें वरना आप भी अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठेंगे. मुंबई की लाइफ लाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेन की पटरी पार करना अपने आप मे एक बड़ी गलती है और ऐसा करना सीधे-सीधे मौत को गले लगाने जैसा है.
हमेशा से ही सिखाया जाता है कि कभी भी फोन पर बात करते समय सड़क पार न करें, लेकिन इस महिला ने पहली गलती रेलवे ट्रेक को पार करने की और साथ ही दूसरी गलती ये कि वह फोन पर बात करते समय पटरी पार कर रही थी.
ये घटना मुंबई के कुर्ला स्टेशन की है जहां पर ये घटना हुई. इस वीडियो को देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. पहली नजर में तो सब कुछ सामान्य लग रहा है लेकिन अचानक प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों में हलचल होती है, अगले ही पल जो दृश्य दिखाई देता है मानो प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों का कलेजा बाहर आ गया हो.
एक महिला पटरी पार करते समय कान में ईयरफोन लगाकर चल रही थी तभी एक मॉल गाड़ी आ जाती है उसके बाद ये महिला इधर-उधर भागने लगती है मगर गाड़ी करीब होने के कारण वह इसकी चपेट में आ जाती है. जीआरपी हमेशा यात्रियों से ये गुहार लगाती है कि रेलवे की पटरी पार ना करे हमेशा पूल का ही इस्तेमाल करें.