Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘जय महाराष्ट्र’ का समर्थन करना पड़ा महंगा, 12 के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज

‘जय महाराष्ट्र’ का समर्थन करना पड़ा महंगा, 12 के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज

महाराष्ट्र एकीकरण समिति के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने देशद्रोह का मामला दर्ज किया है. समिति ने राज्य के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की बसों पर 'जय महाराष्ट्र' लिखे जाने का स्वागत किया था.

Advertisement
  • June 4, 2017 6:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेलगांव : महाराष्ट्र एकीकरण समिति के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने देशद्रोह का मामला दर्ज किया है. समिति ने राज्य के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की बसों पर ‘जय महाराष्ट्र’ लिखे जाने का स्वागत किया था. 
 
इस मामले में पुलिस ने कुल 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है जिसमें बस ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल हैं. शुक्रवार को महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने नई बसों को सड़क पर उतारा, इन सभी बसों पर ‘जय महाराष्ट्र’ लिखा हुआ है.  
 
हरी झंड़ी दिखाकर बसों को मुंबई सेंट्रल स्टेशन से कर्नाटक के बेलगांव के लिए रवाना किया गया है. गौरतलब है कि इसी स्लोगन को लेकर कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार के बीच में विवाद चल रहा है. बता दें कि पिछले सप्ताह ही कर्नाटक के अर्बन डेवलपमेंट मंत्री रोशन बेग ने कहा था कि अगर कोई भी शख्स ‘जय महाराष्ट्र’ कहते हुए दिखाई दिया तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा.
 

Tags

Advertisement