Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • JNU में किताब के जरिए मोदी सरकार के कामकाज पर चर्चा

JNU में किताब के जरिए मोदी सरकार के कामकाज पर चर्चा

वरिष्ठ पत्रकार उदय माहूरकर की किताब ‘’Marching With a Billion’’ पर शनिवार को जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) में चर्चा आयोजित की गई. इसमें किताब के लेखक सहित जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के पूर्व प्रेसीडेंट संदीप महापात्रा और रक्षा विशेषज्ञ डॉ राजीव नयन के साथ जेएनयू के प्रो. और दर्जनों शोध छात्र मौजूद थे.

Advertisement
  • June 3, 2017 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार उदय माहूरकर की किताब ‘’Marching With a Billion’’ पर शनिवार को जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) में चर्चा आयोजित की गई. इसमें किताब के लेखक सहित जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के पूर्व प्रेसीडेंट संदीप महापात्रा और रक्षा विशेषज्ञ डॉ राजीव नयन के साथ जेएनयू के प्रो. और दर्जनों शोध छात्र मौजूद थे.
 
उदय माहूरकर ने बताया कि किताब में पिछले तीन साल में मोदी सरकार के में हुए कामों की चर्चा और समीक्षा की गई है. विमुद्रीकरण, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया और जन धन जैसी योजनाओं की समीक्षा करती इस किताब में इस बात का भी उल्लेख है कि आने वाले समय में आज की योजनाओं का असर क्या होगा. इस किताब की प्रस्तावना दुनिया की बड़ी संस्था वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के संस्थापक और सीईओ klaus Schwab ने लिखी है. 
 
 
पेंग्विन ने इस किताब को प्रकाशित किया है. इस किताब को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, इन्फोसिस के नारायण मूर्ति ने इसे बेहतरीन किताब बताया है. इस किताब पर चर्चा के विभिन्न कार्यक्रम देश के अलग अलग जगहों पर आयोजित किए जाने हैं. इस किताब का विमोचन सरकार के तीन साल पूरे होने पर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया था.

Tags

Advertisement