भुवनेश्वर: मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान का फेमस गाना ‘मुकाबला’ में प्रभुदेवा का दमदार स्टेप तो आपको याद ही होगा लेकिन प्रभुदेवा के ‘मुकाबला’ गाने पर शकीरा स्टाइल में डांस देखने को मिले तो इंटरनेट पर धमाल मचना तो लाजमी था.
बता दें कि हाल ही में उड़ीसा कॉलेज की लड़कियों ने एक शानदार ग्रुप डांस किया है. इस ग्रुप डांस को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. यह ग्रुप डांस की शुरूआत काफी दिलकश अंंदाज में होती है.
जब एक लड़की प्रभुदेवा के ‘मुकाबला’ गाने पर शकीरा स्टाइल में डांस करती है और धीरे-धीरे बाकी लड़कियां भी उस लड़की के साथ जुड़ती जाती है और अंत में एक शानदार ग्रुप डांस देखने को मिलता है. बता दें कि ये लड़किया ओडिशा के एक कॉलेज की हैं.
बता दें कि इन लड़कियों ने तीन अलग-अलग गानों पर इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर तरह का डांस किया. इस ग्रुप डांस में बॉलीवुड का फुल तड़का देखने को मिला. इस डांस की शुरुआत प्रभुदेवा के मशहूर गाने ‘मुकाबला’ से होती है, जिसमें एक लड़की कुछ बैले के स्टेप के साथ शानदार डांस करती है.
इसके बाद बाकी लड़कियां भी उससे जुड़ जाती हैं और गाने की ओरिजनल कोरियोग्राफी वाले स्टेप्स करने लगती हैं. बीच-बीच में लड़कियां इंडियन क्लासिक डांस के भी कुछ स्टेप्स करती हैं.