Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हैवानियत की हद: जब तंबाकू देने से मना किया तो जान लेने पर उतारू हो गया ये हैवान

हैवानियत की हद: जब तंबाकू देने से मना किया तो जान लेने पर उतारू हो गया ये हैवान

मुंबई के कल्याण से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. एक आदमी ने अपने पड़ोसी का गला सिर्फ इसलिए काट दिया क्योंकि उसने तंबाकू शेयर करने से मना कर दिया था. पीड़ित वैभव विनायक टायडे मजदूर था और वह कल्याण के आनंद नगर में रहता था. वहीं उसका पड़ोसी राजेंद्र संपत गायकवाड़ 'पलंबर' का काम करता था.

Advertisement
  • June 2, 2017 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मुंबई के कल्याण से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. एक आदमी ने अपने पड़ोसी का गला सिर्फ इसलिए काट दिया क्योंकि उसने तंबाकू शेयर करने से मना कर दिया था. पीड़ित वैभव विनायक टायडे मजदूर था और वह कल्याण के आनंद नगर में रहता था. वहीं उसका पड़ोसी राजेंद्र संपत गायकवाड ‘पलंबर’ का काम करता था.
 
मुंबई के कोलशेवाडी पुलिस स्टेशन के मुताबिक इस घटना की शुरूआत ऐसे हुई जब सोमवार की रात तायडे और गायकवाड साथ घूमने के लिए निकले. कुछ देर आपस में बात करते हुए गायकवाड ने अपने पॉकेट से तंबाकू निकला और खाने लगा.
 
इतने में तायड ने थोड़ा तंबाकू मांगा और गायकवाड ने उसे देने से इंकार कर दिया. इतने में दोनों के बीच इस बात को लेकर इतनी बहस हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि तायड, गायकवाड को गालियां देने लगा और अपने पॉकेट से चाकू निकालकर उसने गायकवाडड का गला काट दिया. और साथ में यह भी धमकी दी कि कभी मुझे दोबारा ‘न’ मत बोलना. 
 
बता दें कि गायकवाड फिलहाल हॉस्पिटल में है और उसेक गले में काफी टाका लगा है. और उन्हें फिलहाल घर भेज दिया गया है. आरोपी के खिलाफ सेक्शन 324 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इंडियन पैनल कोड की धारा 323 औऱ 504 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

 

Tags

Advertisement