Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार से पढ़े वो होनहार छात्र जिन्होंने इस साल UPSC क्लियर कर बजा दिया डंका

बिहार से पढ़े वो होनहार छात्र जिन्होंने इस साल UPSC क्लियर कर बजा दिया डंका

इन दिनों फिर एक बार बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. बिहार बोर्ड मीडिया के निशाने पर है. टॉप करने वाले छात्रों से लाइव इंटरव्यू में सवाल पूछे जा रहे हैं और इस तरह ये साबित करने की कोशिश की जा रही है कि बिहार से पास होने वाला बच्चा दरअसल नकल करके ही पास होता है. लेकिन बिहार बोर्ड के अलावा पिछले दिनों यूपीएसई का भी रिजल्ट निकला है जिसमें फिर एक बार बिहारी छात्रों ने अपना लोहा मनवाया है.

Advertisement
  • June 2, 2017 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इन दिनों फिर एक बार बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. बिहार बोर्ड मीडिया के निशाने पर है. टॉप करने वाले छात्रों से लाइव इंटरव्यू में सवाल पूछे जा रहे हैं और इस तरह ये साबित करने की कोशिश की जा रही है कि बिहार से पास होने वाला बच्चा दरअसल नकल करके ही पास होता है. लेकिन बिहार बोर्ड के अलावा पिछले दिनों यूपीएसई का भी रिजल्ट निकला है जिसमें फिर एक बार बिहारी छात्रों ने अपना लोहा मनवाया है.
 
खास बात ये है कि यूपीएसई की परीक्षा पास करने वाले इन छात्रों की टक्कर उन बच्चों से थी जिनके परिवार में या फिर खुद उनके माता-पिता आईएएस या आईपीएस हैं. आइए आपको ऐसे ही कुछ छात्रों से मिलवाते हैं जिन्होंने यूपीएसई परीक्षा पास की है.
 
निरंजन कुमार
 
नवादा में रहने वाले अरविंद कुमार और यशोदा देवी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. उनके बेटे निरंजन कुमार ने सिविल सर्विस परीक्षा में 728वां रैंक हासिल किया है और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में उनका स्थान 73वां है. निरंजन के पिता नवादा के पकरी बरावन ब्लॉक में छोटी सी दुकान चलाते हैं.
निरंजन फिलहाल धनबाद के कोल इंडिया में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.
 
 
विनोद कुमार
 
बांका जिले के बाबुधिया ब्लॉक में रहने वाले विनोद कुमार ने सिविल सर्विस परीक्षा में 819वां स्थान हासिल किया है. विनोद के पिता बर्तनों की दुकान चलाते हैं. विनोद फिलहाल बैंगलोर में पीएफ कमीश्नर के पद पर हैं. 
 
 
सौम्या झा
 
दरभंगा जिले में रहने वाली डॉक्टर सौम्या झा ने पहले ही कोशिश में सिविल सर्विस परीक्षा पास कर ली. उन्होंने 58वीं रैंक हासिल की है. सौम्या के मुताबिक उन्होंने दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की लेकिन मेडिकल में पीजी की बजाय उन्होंने सिविल सर्विस में जाना ज्यादा पसंद था.
 
विवेक नंदन
 
जिला मुजफ्फरपुर के रहने वाले विवेक नंदन ने यूपीएसई में 374वां स्थान हासिल किया है. विवेक फिलहाल दिल्ली में रहकर एमबीबीएस की तैयारी कर रहे हैं.
 
कुमार संभव
 
भागलपुर जिले के कहालगांव के रहने वाले कुमार संभव को 714वीं रैंक मिली है और उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएसई की परीक्षा पास की है. उनके पिता सेट्रल स्कूल में टीचर हैं.
 
सन्नी राज
 
पटना के रहने वाले सन्नी राज ने भी सीबीएसई की परीक्षा पास कर ली है. ये उनका चौथा प्रयास था जिसके लिए उन्होंने जी जान लगा दी थी. सन्नी को 132वीं रैंक हासिल हुई है. 
 
सारण जिले के रहने वाले सोमेश उपाध्याय ने 34वीं रैंक हासिल की है. वहीं अभिषेक चौरसिया को 72वां स्थान मिला है. मधुबनी के नीरज झा को 109वीं रैंक मिली है वहीं सहरसा के रहने वाले अशोक राय ने यूपीएसई में 138वां स्थान हासिल किया है.
 

Tags

Advertisement