पटना. बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को बिजली गिरने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए. सबसे अधिक मुंगेर जिले में चार लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई है. पुलिस के अनुसार, मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हुई है जबकि पटना, सुपौल और लखीसराय जिले में बिजली गिरने से दो-दो तथा पूर्णिया जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
मुंगेर के जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दशरथी गांव में बिजली गिरने से खेत में खेल रही दो बच्चियों सोनम (12 वर्ष ) और जबली (10 वर्ष) की मौत हो गई जबकि सोनथिया और गोविन्दपुर गांव में एक-एक व्यक्ति की मौत बिजली गिरने से हुई है. इधर, बाढ़ के रामनगरी दियारा क्षेत्र में आसमानी बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच लोग झुलस गए हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. इधर, सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड की डहरिया पंचायत में भूपेन्द्र यादव की तथा परड़ी गांव में पप्पू की मौत वज्रपात से हो गई.
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…
कभी कट्टर दुश्मन रहे पाकिस्तान को इतनी तवज्जों देने को लेकर यूनुस सरकार की भारत…
छुट्टियों के बीच शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने स्पष्ट किया है कि इन अतिरिक्त कक्षाओं का…
रूसी सेना ने क्रिसमस के दिन भी यूक्रेन को नहीं बख्शा है। क्रिसमस वाले दिन…
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार 3…
बीएसएनएल की हाल ही में पहल आईएफटीवी (इंट्रानेट फाइबर टीवी) और आने वाली बीआईटीवी सेवा…