इतिहास में पहली बार राज्य के किसान हड़ताल पर, CM फडनवीस ने कहा- बातचीत का रास्ता खुला हुआ है

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने किसानों को समझाइस देते हुए कहा है कि वे अपना हड़ताल खत्म करें और वे किसी के बहकावे में न आए.

Advertisement
इतिहास में पहली बार राज्य के किसान हड़ताल पर, CM फडनवीस ने कहा- बातचीत का रास्ता खुला हुआ है

Admin

  • June 1, 2017 3:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने किसानों को समझाइस देते हुए कहा है कि वे अपना हड़ताल खत्म करें और वे किसी के बहकावे में न आएं. सरकर से बातचीत के लिए सारे रास्ते खुले हुए हैं. फडनवीस ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां राज्य के किसानों को पत्थर बाजी की हवा दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि किसानों को भड़काया जा रहा है, किसान दूध दे रहा है लेकिन बीच में कुछ लोग उनका दूध गिरा दे रहे थे. हड़ताल से किसानों को ही घाटा होगा, लोगों के बहकावे में न आए. बता दें कि महाराष्ट्र के किसान अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. किसानों से सरकार से कर्ज माफी और अन्य समस्या को लेकर हड़ताल पर अड़े हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: कर्जमाफी की मांग को लेकर सड़क पर किसान, पुणे से मुंबई तक निकाली आत्मक्लेश यात्रा

इतिहास में पहली बार राज्य के किसान हड़ताल पर

महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार यहां के किसान हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल के तहत किसान बाजारों और मंडियों में साग-सब्जी और दूध बेचने नहीं जाएंगे. किसानों की हड़ताल के चलते साग-सब्जी, दूध और रोजमर्रा की दूसरी जरूरी चीजों की आपूर्ति ठप होने से लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. किसानों ने हड़ताल के समर्थन में मुंबई, सतारा और शिरडी में दूध ले जा रहे टैंकरों को रोककर हजारों लीटर दूध सड़क पर बहा दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

Tags

Advertisement