मुंबई: नीदरलैंड के रहने वाले और दुनियां भर में मशहूर डीजे हार्डवैल ने गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए म्यूजिक को जरिया बनाने का दो साल पहले ऐलान किया था. तय हुआ है कि मुंबई के हजारों गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए फंड दुनियां के सबसे बड़े गेस्ट लिस्ट फेस्टीवल को दिसम्बर के महीने में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में करवाया जाएगा.
जिसमें अब टी-सीरीज ने भी हाथ मिला लिया है. हार्डवैल ने इसके लिए गेस्ट लिस्ट ऑफ गुड के शैलेन्द्र सिंह और मुंबई के एनजीओ मैजिक बस से हाथ मिलाया था, अब टी-सीरीज भी उनके साथ आ गई है. तीन दिन का ये फेस्टीवल मुंबई में 1, 2 और 3 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा. जिसमें पहले दिन यानी एक दिसम्बर बॉलीवुड म्यूजिक शोकेस के नाम रहेगा तो दूसरे दिन यानी दो दिसम्बर को इंटरनेशनल म्यूजिक और पॉप म्यूजिक के नाम रहेगा.
तीसरे दिन दुनियां भर के टॉप डीजे और हार्डवैल का शो होगा. माना जा रहा है कि टी-सीरीज लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए इस फेस्टीवल का लाइव प्रसारण करेगा. अब तक गेस्टलिस्ट ईवेंट्स के जरिए 28,200 गरीब बच्चों की पढ़ाई की खर्चा उठाया जा चुका है, और दावा है कि ये ईवेंट एक लाख बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए किया जा रहा है.
ऐसे बच्चों तक पहुंचने का काम मैजिक बस के जरिए किया जा रहा है. अब टी-सीरीज के भी जुड़ जाने से उम्मीद की जा रही है कि ये शो और ज्यादा कामयाब होगा.