मुंबई: पुलिस जवानों को लेकर लोगों की राय चाहे जो भी लेकिन मुंबई पुलिस का सराहनीय कार्य चर्चा में है. वर्ली इलाके में मिले लावारिस बैग को पुलिस ने उसे मालिक तक पुहंचा दिया. यह घटना वर्ली इलाके की है जहां एक लावारिस बैग पड़ा था. लेकिन अच्छी बात ये रही कि उस बैग पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की नजर पड़ गई. पुलिस ने बम होने के सक के आधार पर बैग की चेकिंग की तो पता चला कि उसे सोना और पैसा है.
बाद में पुलिस ने पूरे बैग की चेकिंग की तो उसमें एक विजिटिंग कार्ड मिला. उसमें मोबाइल नंबर पर कॉल कर पुलिस बैग के मालिक तक पहुंच पाई. इस बैग में 6 लाख रुपए कीमत सोना और 60 हजरा रुपए कैश पड़े हुए थे. पुलिस ने टूरिस्ट बैग को बैग के मालिक प्रशांत धरमदास को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन पर सरकार और कब्रिस्तान की जमीन कब्जा करने का आरोप
ऐसा था पूरा माजरा
पुलिस जब मालिक तक पहुंची तब पूरा माजरा समझ में आया. बैग मालिक ने बताया कि उनके साथ 7-8 लोग मुंबई से वर्ली के लिए ट्रेन से निकल थे, लेकिन ट्रेन जब देर तक दादर में खड़ी रही तो सभी लोग दादर ही उतर गए. उनके पास 15-16 छोटे-बड़े बैग भी थे, ऐसे में उन लोगों ने दो टैक्सी की. टैक्सी से जाते समय वह बैग वर्ली इलाके में गिर गया. बाद में वही बैग माटुंगा पुलिस को जमीन पर पड़ा मिला.
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…