Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • AIIMS में नर्सिंग की नौकरी से समय निकालकर जोसेफ ने की तैयारी, UPSC में मिला 574वां रैंक

AIIMS में नर्सिंग की नौकरी से समय निकालकर जोसेफ ने की तैयारी, UPSC में मिला 574वां रैंक

एम्स के ट्राम सेंटर में नर्सिंग ऑफिसर की नौकरी करने वाले जोसेफ के मैथ्यू ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर पूरे देश में अपना नाम रौशन किया है

Advertisement
  • June 1, 2017 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एम्स के ट्राम सेंटर में नर्सिंग ऑफिसर की नौकरी करने वाले जोसेफ के मैथ्यू ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर पूरे देश में अपना नाम रौशन किया है. जोसेफ़ के मैथ्यू जिसे कल तक ICU के स्टाफ को छोड़कर कोई नहीं जानता था, आज पूरा देश जान  गया है. क्योंकि जोसेफ देश के सबसे टफ यानी upsc परीक्षा में सफलता हासिल की है. 
 
केरल के रहने वाले जोसेफ़ ने परीक्षा में 574वां रैंक हासिल की है. परीक्षा में पास होने की खबर सुनते ही जोसेफ के साथ काम करने वाले दोस्त अब बधाई देने के लिए उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. जोसेफ ने परीक्षा पास करने का श्रेय अपने परिजनों के साथ ICU के स्टाफ को दिया है.
 
जोसेफ ने इंडिया न्यूज से खास बातचीत में बताया कि उनके लिए UPSC परीक्षा के लिए सबसे बड़ी चुनौती तैयारी के लिए समय निकालना था. क्योंकि नर्सिंग प्रोफेशन में ड्यूटी लगातार बदलती रहती है. लेकिन परीक्षा पास करनी थी इसलिए सब को मैनेज करते हुए तैयारी की.
 
 
उन्होंने कहा कि मेल नर्स होते हुए भी मरीजों को नई जिंदगी देने के साथ-साथ उन्होंने परीक्षा की तैयारी भी जारी रखी. 4 बार यूपीएससी परीक्षा में सफलता नहीं मिली लेकिन 5वीं बार में उनका आईएएस बनने का सपना साकार हुआ.
 
जोसेफ ने अपनी ईच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि अगर उनको हेल्थ सेक्टर में काम मिलता है तो वो उसे करना पसंद करेंगे. लेकिन अब सब कुछ रैंक पर निर्भर करता है कि उन्हें क्या मिलता है. एक मिसाल कायम करते हुए जोसेफ़ ने upsc की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत करने और असफलता से नहीं घबराने की सलाह दी है. 

Tags

Advertisement