Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP में बद से बदतर होती कानून-व्यवस्था, KGMU में महिला से गैंगरेप

UP में बद से बदतर होती कानून-व्यवस्था, KGMU में महिला से गैंगरेप

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने सरकार बनने से पहले सूबे में बदहाल कानून-व्यवस्था का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था. जिसका बीजेपी को विधानसभा चुनावों के दौरान फायदा भी मिला था. लेकिन राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अपराधियों को जैसे कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है. प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है, लेकिन राज्य सरकार केवल अपनी उपलब्धियां गिनाने में ही लगी है.

Advertisement
  • June 1, 2017 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने सरकार बनने से पहले सूबे में बदहाल कानून-व्यवस्था का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था. जिसका बीजेपी को विधानसभा चुनावों के दौरान फायदा भी मिला था. लेकिन राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अपराधियों को जैसे कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है. प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है, लेकिन राज्य सरकार केवल अपनी उपलब्धियां गिनाने में ही लगी है.
 
अपराध का ताजा मामला राजधानी लखनऊ के एक अस्पताल किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज से सामने आया है. यहां की लिफ्ट में एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. पीड़िता की शिकायत पर लखनऊ पुलिस ने दो कर्मचारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 में केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.
 
पीड़िता के अनुसार वो अस्पताल में भर्ती अपने बीमार पति को खाना देने के लिए आई थी. महिला को लिफ्टमैन ने अपने साथियों के साथ लिफ्ट में बंद करने के बाद गैंग रेप किया. पीड़िता यूपी के हरदोई जिले के लोनार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. उसके पति का केजीएमयू के शताब्दी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. उसके पति को न्यूरो की समस्या है. 
 
आंकड़ों के अनुसार 16 मार्च 2017 से 30 अप्रैल 2017 तक के बीच बीजेपी की योगी सरकार में जुर्म कम होने की बजाए करीब 29 फीसदी बढ़ा है. रेप के मामलों में तो 37 फीसदी का इज़ाफा हो गया है. डकैती में 74 फीसदी इजाफा है. बढ़ता जुर्म सरकार के लिए चिंता का विषय है.

Tags

Advertisement