Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • IIT केमेस्ट्री में 23 नंबर लाने वाले रोशन को बिहार बोर्ड ने दिए सिर्फ 4 नंबर…

IIT केमेस्ट्री में 23 नंबर लाने वाले रोशन को बिहार बोर्ड ने दिए सिर्फ 4 नंबर…

बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित हो जाने के बाद बोर्ड एक बार फिर सवालों के घेरे में घिरता दिखाई दे रहा है. यहां आईआईटी के पेपर मे केमेस्ट्री में सबसे ज्यादा 23 नंबर लाने वाले रोशन कुमार को बोर्ड ने 12वीं में उसी विषय में महज 4 नंबर दिए हैं.

Advertisement
  • June 1, 2017 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित हो जाने के बाद बोर्ड एक बार फिर सवालों के घेरे में घिरता दिखाई दे रहा है. यहां आईआईटी के पेपर मे केमेस्ट्री में सबसे ज्यादा 23 नंबर लाने वाले रोशन कुमार को बोर्ड ने 12वीं में उसी विषय में महज 4 नंबर दिए हैं.
 
रोशन कुमार का कहना है कि उन्हें 80 प्रतिशत लाने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा तो नहीं सका बल्कि केमेस्ट्री में केवल 4 नंबर ही मिले. उन्होंने इंडिया न्यूज़ से कहा, ‘केमेस्ट्री में थ्योरी में चार नंबर मिले जेईई मेन्स में 23 नंबर हैं मेरे, जो कि सबसे ज्यादा हैं. मेरी कॉपी ठीक से चैक नहीं की गई. उम्मीद थी की 44 से ज्यादा नंबर थ्योरी में मिलेंगे, लेकिन मिले चार नंबर.’
 
इसके अलावा बिहार के हाजीपुर में छात्रों की कॉपी चेकिंग में गड़बड़ी का मामला भी सामने आया है. इंडिया न्यूज़ ने पड़ताल की जिसमें ये बात सामने आई है कि विज्ञान और गणित के टीचर्स ने इंग्लिश की कॉपी चैक की है. 
 
 
तीसरा मामला बिना पेपर दिए पास कर देने से जुड़ा हुआ है. विशाल कुमार ने बायो का पेपर ही नहीं दिया था लेकिन उन्हें पास कर दिया गया है वह भी अच्छे नंबरों से.
 
बता दें कि बिहार बोर्ड साइंस स्ट्रीम से परीक्षा देने वाले सिर्फ 30.11% छात्र ही पास हो पाए हैं. वहीं आर्ट्स में 37.13% और कॉमर्स में सबसे ज्यादा 73.76% छात्र पास हुए हैं. 

Tags

Advertisement