Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 24 घंटे तक आग की लपटों में सुलगता रहा चेन्नई का कपड़ा शोरूम

24 घंटे तक आग की लपटों में सुलगता रहा चेन्नई का कपड़ा शोरूम

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के टीनगर क्षेत्र में सिल्क कपड़े के एक बड़े शोरूम में लगी आग पर 24 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है. आग लगने के बाद 7 मंजिला ये इमारत भरभरा कर गिर गई. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

Advertisement
  • June 1, 2017 4:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के टीनगर क्षेत्र में सिल्क कपड़े के एक बड़े शोरूम में लगी आग पर 24 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है. आग लगने के बाद 7 मंजिला ये इमारत भरभरा कर गिर गई. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
 
आग लगने की वजह से कपड़ा शोरूम जलकर खाक हो गया. आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने के लिए 24 घंटे तक फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत की. आग में फंसे 12 लोगों को स्काई लिफ्ट के जरिए निकाला गया.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझा रहे थे तभी तड़के 3.19 बजे बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से दूसरी मंजिल तक का हिस्सा गिर गया.
 
आग लगने की वजह से इलाके में चारों ओर धुआं फैल गया था जिसके बाद स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ गया था. लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसकी वजह से वहां ऑक्सिजन सिलिंडर के साथ एंबुलेंस भी तैनात की गई थी.

Tags

Advertisement