इंटर के खराब रिजल्ट से गुस्से में नीतीश, शिक्षा सचिव का ट्रांसफर

पटना: बिहार बोर्ड के बारहवीं के नतीजे आने के बाद से एक बार फिर से बिहार की शिक्षा-व्यवस्था और नीतीश सरकार सुर्खियों में है. बताया जा रहा था कि बारहवीं के नतीजे खराब आने से सीएम नीतीश कुमार बेहद नाराज चल रहे हैं. यही वजह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले पर एक्शन […]

Advertisement
इंटर के खराब रिजल्ट से गुस्से में नीतीश, शिक्षा सचिव का ट्रांसफर

Admin

  • May 31, 2017 3:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: बिहार बोर्ड के बारहवीं के नतीजे आने के बाद से एक बार फिर से बिहार की शिक्षा-व्यवस्था और नीतीश सरकार सुर्खियों में है. बताया जा रहा था कि बारहवीं के नतीजे खराब आने से सीएम नीतीश कुमार बेहद नाराज चल रहे हैं. यही वजह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है और इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव का ट्रांसफर कर दिया है.
 
इतना ही नहीं, 2000 बैच के आईएएस अधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव की जगह 1997 बैच के आईएएस अधिकारी रॉबर्ट एल चोंगथू को शिक्षा विभाग का सचिव बना दिया गया है. बता दें कि अब अधिकारी जितेंद्र को मगध प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. 
 
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने आज शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड के चेयरमैन के समक्ष अपनी नाराजगी जाहिर की थी. साथ ही विपक्ष के आरोपों के बाद उन्होंने कहा था कि वे सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के परफॉर्मेंस को भी देखेंगे.
 
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, बिहार बोर्ड के बारहवीं के परिणाम से सीएम नीतीश कुमार काफी नाराज हैं. उम्मीद ये की जा रही है कि वे अभी कई और सख्त एक्शन लेंगे और कई अधिकारियों का तबादला भी देखने को मिलेगा. बता दें कि मुख्यमंत्री ने साफ कह दिया है कि अगर गलत कॉपियों का गलत मूल्यांकन हुआ है, तो स्टूडेंट्स के इस परेशानी को जल्द ही दूर किया जाएगा. 

Tags

Advertisement