Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जोरदार बारिश के बीच बच्चों ने किया रेन डांस, लोगों को भी मिली गर्मी से राहत

जोरदार बारिश के बीच बच्चों ने किया रेन डांस, लोगों को भी मिली गर्मी से राहत

कई दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला और जमकर बारिश हुई. बारिश के चलते कई इलाके पानी-पानी हो गए. दिल्ली के द्वारका में तेज हवाओं के बीच जोरदार बारिश के चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement
  • May 31, 2017 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कई दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला और जमकर बारिश हुई. बारिश के चलते कई इलाके पानी-पानी हो गए. दिल्ली के द्वारका में तेज हवाओं के बीच जोरदार बारिश के चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. बारिश के चलते मौसम सुहाना होने के साथ लोगों को गर्मी से निजात मिल गई.
 
तपती गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली वालों को बारिश ने मस्ती का मौका दे दिया. खासकर बच्चों को तो जैसे मन मांगी मुराद मिल गई. बारिश के बीच बच्चों ने जमकर मस्ती की. बारिश का जोर बढ़ने के साथ बच्चों की मस्ती भी बढ़ती चली गई. बारिश से डूबी दिल्ली की सड़कों पर बड़ी संख्या में बच्चे रेन डांस का मजा लेते दिखाई दिए.
 
 
उत्तराखंड के मसूरी में लगातार हो रही बारिश ने तापमान गिरा दिया है. मौसम विभाग ने अभी और बारिश के संभावना जताई है. बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान मोरी की वजह से पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. मणिपुर के इंफाल में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
 
 
मौसम विभाग के मुताबिक, आज शाम  को और कल धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. क्षेत्रीय मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में आंधी और बारिश हो सकती है. इसी के साथ उनका ऐसा भी अनुमान है कि शुक्रवार तक दिल्ली का तापमान 40 डिग्री से कम ही रह सकता है. गौरतलब है कि कल यानी की मंगलवार को अधिकतम 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया है. 
 
बता दें कि एक-दो दिन तक बादल छाए रह सकते हैं और इस दौरान अधिकतम 38 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रह सकता है. मौसम विबाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार-गुरुवार को बारिश की संभावना बांग्लादेश कोस्ट के आसपास मंगलवार को बने साइक्लोन के कारण नहीं है.

Tags

Advertisement