नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दो महिला नक्सलियों समेत कुल सात नक्सलिययों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस दल को लगाया गया था, जिसके अंतर्गत ये कामयाबी मिली है. बता दें कि रविवार को नक्सलियों ने पुलिस की टीम पर गोलीबारी की थी, जिसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई के बाद वहां से नक्सली भागने में कामयाब हुए थे.
हालांकि, घटना के बाद पुलिस ने अभियान चलाकर नक्सलियों की घेराबंदी की और दो महिला नक्सली समेत पूरे सात नक्सलियों को हिरासत में ले लिया. सूत्रों के मुताबिक, ये नक्सली पुलिस दल पर हमले और आगजनी समेत कई माओवादी घटनाओं में भी शामिल रहे हैं.
बता दें कि बुधवार की सुबह में नक्सलियों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हुई थी. इससे पहले एक दिन पहले नक्सलियों ने एक बस में आग लगा दी थी, जिसके बाद से पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी थी.