Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Assam HSLC 10th Results 2017: नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट

Assam HSLC 10th Results 2017: नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आसाम (SEBA) के 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. 10वीं के छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org या फिर resultsassam.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा छात्र examresults.net और indiaresults.com पर भी अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

Advertisement
  • May 31, 2017 4:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गोवाहटी : बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आसाम (SEBA) के 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. 10वीं के छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org या फिर resultsassam.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा छात्र examresults.net और indiaresults.com पर भी अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
 
कैसे जाने अपना रिजल्ट
– सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org या फिर resultsassam.nic.in पर पहुंचे.
– उसके बाद HSLC results 2017 लिंक पर क्लिक करें.
– आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
– सब्मिट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
 
इस साल 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 10 मार्च के बीच आयोजित की गईं थीं. जिनमें 3.81 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. 
 
 
आसाम बोर्ड के बारे में-
सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड आसाम की स्थापना आसाम सेकेंडरी एजुकेशन एक्ट 1961 के तहत हुई थी. बोर्ड 29 जनवरी 1962 में अस्तित्व में आ गया था. बोर्ड आसाम सरकार के अंतर्गत काम करता है.

Tags

Advertisement