Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • J&K: NIA पूछताछ में खुलासा, सैय्यद अली शाह गिलानी को ऐसे फंडिंग करता है पाकिस्तान

J&K: NIA पूछताछ में खुलासा, सैय्यद अली शाह गिलानी को ऐसे फंडिंग करता है पाकिस्तान

सूत्रों के मुताबिक अलगाववादी नेता फारूक अहमद डार उर्फ 'बिट्टी कराटे', जावेद अहमद बाबा उर्फ 'गाजी' और नईम खान ने NIA से पूछताछ में बताया है कि गिलानी को पाकिस्तान से पैसे मिलते थे

Advertisement
  • May 30, 2017 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

श्रीनगर: अलगाववादी नेताओं से पाक फंडिंग के संबंध में पूछताछ करने पहुंची NIA के सामने सैय्यद अली शाह गिलानी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक अलगाववादी नेता फारूक अहमद डार उर्फ ‘बिट्टी कराटे’, जावेद अहमद बाबा उर्फ ‘गाजी’ और नईम खान ने NIA से पूछताछ में बताया है कि गिलानी को पाकिस्तान से नियमित रूप से पैसे मिलते थे.

पाकिस्तान से अलग-अलग चैनल से पैसे मिलते थे, जिसमें हवाला और क्रॉस बॉर्डर ट्रेड से मुख्य तौर पर पैसे मिलते थे. तीनों हुर्रियत नेताओं ने कहा कि हम तो इस खेल में सिर्फ मोहरे हैं. इस खेल का मास्टर माइंड तो कोई और है.

ये भी पढ़ें- कश्मीर में मैरिड आतंकी को 10 हजार लेकिन बैचलर को इतने हजार पगार देती है ISI

बता दें कि इन तीनों अलगाववादी नेताओं से कल भी पूछताछ होगी. सूत्रों के मुताबिक़ NIA को अब तक के जांच में कई पुख्ता सबूत मिले हैं. जिनके आधार पर NIA पाक फंडिंग के मामले में जल्द ही FIR भी दर्ज कर सकती है.

पाकिस्तान फंडिंग मामले से जुड़े NIA ने 150 FIR और 13 चार्जशीट को भी अपनी इस जांच में शामिल कर स्टडी कर रही है. बता दें कि एनआईए की टीम अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी से दिल्ली में पूछताछ कर सकती है.

Tags

Advertisement