Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • प्रोटोकॉल नहीं मिलने से नाराज हुए उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री, अधिकारी कर रहे मान-मनौव्वल

प्रोटोकॉल नहीं मिलने से नाराज हुए उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री, अधिकारी कर रहे मान-मनौव्वल

रेलवे स्टेशन पर प्रोटोकॉल नहीं मिलने से नाराज हुए उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री, अधिकारी मान-मनुव्वल करने में जुटे

Advertisement
  • May 30, 2017 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पहाड़ की पगडंडियों पर चलकर सत्ता तक पहुँच कर मंत्री बने उत्तराखंड के नेताओं का रहन सहन और स्टेटस फ़ौरन बदल जाता है. कहने को तो जनता के सामने मंत्री से लेकर संतरी सभी अपनी सादगी का रोना रोते हैं लेकिन वक्त पड़ने पर जरा भी कम्प्रोमाइज नहीं कर सकते.
 
ऐसा ही हुआ आज दिल्ली में जंहा उत्तराखंड सरकार के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ट्रेन से दिल्ली पहुंचे. स्टेशन पर मंत्री को लेने कोई नहीं पहुंचा, न ही कोई गार्ड नजर आया और न ही दिल्ली पुलिस का कोई सिपाही. दिल्ली पुलिस का ये तरीका मंत्री धन सिंह रावत को बहुत नागवार गुजरा. 
 
दिल्ली स्टेशन से मंत्री रावत को उत्तराखंड सदन जाना था लेकिन उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए सदन जाने के बजाय होटल चले गए. नाराज मंत्री अभी भी होटल में ही डेरा डाले हुए हैं. इधर मंत्री की नाराजगी की खबर मिलते ही राज्य के अधिकारी उनको मनाने में जुट गए हैं. 
 
 
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं जब कोई मंत्री प्रोटोकाल न मिलने से नाराज हुआ हो, इससे पहले भी मंत्री सतपाल महाराज हेलीकॉप्टर न मिलने से नाराज हो गए थे. उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए सीएम को चिट्टी तक लिख डाली थी.

Tags

Advertisement