मुंबई: बीएमसी ने शहर में होटल और रेस्तरा खोलने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है. अगर आप मुंबई में होटल खोलना चाहते हैं तो इसके लिए अधिकारियों के यहां चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी.
लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए BMC ने इस पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. बता दें कि अभी मुंबई में होटल खोलने के लिए अलग-अलग विभागों में अर्जी देनी पड़ती थी, ऐसे में लोगों का समय तो बर्बाद होता ही था साथ में अधिकारियों के चक्कर भी काटने पड़ते थे.
इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए बीएमसी ने इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए Online Single Window सिस्टम लाया है जिसके जरिए सभी लाइसेंस सिर्फ 27 दिन के अंदर मिल जाएगा.
इसके साथ ही बीएमसी की तरफ से हेल्थ,shops,Eastblishment, लाइसेंस विभाग और फायर ब्रिगेट सहित सभी विभाग के लाइसेंस लेने के लिए लोगों आवेदन कर्ता के महीनों निकल जाते हैं. लेकिन अब इस प्रक्रिया में थोड़ी आसानी आएगी और भ्रष्ट्राचार पर लगाम लगाया जा सकता है.